शनिवार, 17 मई 2025
Life, important, Time
संषर्घ
सादर प्रणाम साथियों...!!
साथियों संघर्ष ही जीवन है यह तो सभी जानते हैं लेकिन कितना यह लोग अपने ऊपर लागू करते हैं यह बहुत जरूरी है साथियों संघर्ष संग+हर्ष संषर्घ
संघर्ष तो हर कोई करता है कोई सकारात्मक दिशा में करता है तो कोई नकारात्मक दिशा में करता है सकारात्मक दिशा में किया गया संघर्ष हमारे सपनों को पूरा करता है और हमें हमारे मंजिल तक पहुंचा था और नकारात्मक दिशा में किया गया संघर्ष कुछ समय के लिए हमें अहसास करवाता है कि हम अच्छे दिशा में चल रहे हैं लेकिन उसका परिणाम शुन्य होता है और सकारात्मक दिशा में किया गया संघर्ष हमें थकाता तो जरूर है लेकिन वह हमारे मंजिल को हम तक पहुंचाता है साथियों अगर हम एक छोटी चींटी की बात करें तो वह भी संघर्ष करते हैं 100 बार दीवार पर चढ़ती है और 100 बार नीचे गिरती है लेकिन चलना नहीं बंद करती है तो हम इंसान संघर्ष से क्यों भागते हैं अगर एक छोटी सी चींटी संघर्ष कर सकती है तो हम इंसान क्यों नहीं संघर्ष कर सकते हैं अगर नन्हीं चींटी हार नहीं मानती है तो हमें भी हार नहीं मानना चाहिए और अपने सकारात्मक दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिए एक ना एक दिन हमें हमारी मंजिल जरूर मिलेगी हमें अपने जीवन में कभी नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए और ना हमें नकारात्मक दिशा पर संघर्ष करना चाहिए यह दोनों हमारे जीवन के लिए बहुत घातक हैं इसे हमें दूर रहना चाहिए हम संघर्ष करके जो परिणाम प्राप्त करेंगे वह बहुत सुखद होगा और ऐतिहासिक होगा मेरा मानना यह है कि हमें नेगेटिविटी सोच को त्याग कर पॉजिटिविटी सोच ले कर बढ़ना चाहिए और उनसे दूर रहना चाहिए जो हमें नकारात्मक सोच से गिराते हैं और कहते हैं कि तुम यह नहीं कर सकते हो तुम्हारे बस की बात नहीं तो सबसे पहले इनसे आप दूर रहें ऐसे लोगों को अपने जीवन में बिल्कुल जगह ना दें अगर एक छोटी सी चींटी कोशिश करके दीवार पर चढ़ सकती है तो आप इंसान हो आप कुछ भी कर सकते हो
हमें दुनिया के मंजिल से क्या मतलब हमें तो अपनी मंजिल सजानी है
ऊँची उड़ान को और ऊँचा कर
Life, important, Time
जिंदगी में कौन आता है ये इंपॉर्टेंट नहीं है बल्कि ये इंपॉर्टेंट है कि वो आपकी फीलिंग्स कि आपके इमोशंस की कितनी कदर करता है, उसक...
-
सादर प्रणाम साथियों...!! साथियों संघर्ष ही जीवन है यह तो सभी जानते हैं लेकिन कितना यह लोग अपने ऊपर लागू करते हैं यह बहुत जरूरी ...
-
जिंदगी में कौन आता है ये इंपॉर्टेंट नहीं है बल्कि ये इंपॉर्टेंट है कि वो आपकी फीलिंग्स कि आपके इमोशंस की कितनी कदर करता है, उसक...
-
ऐसे ही हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी और लोग एक पल में कह देते हैं किस्मत अच्छी थी....... मिडिल क्लास के सबसे निचले पायदान पर मौजूद सरक...