सोमवार, 4 जुलाई 2022

संघर्ष से भरा छात्र जीवन

ऐसे ही हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी और लोग एक पल में कह देते हैं किस्मत अच्छी थी....... मिडिल क्लास के सबसे निचले पायदान पर मौजूद सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे लाखों आकांक्षाओं की कहानी जो एमबीए इंजीनियरिंग मेडिकल एवं अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करने में असमर्थ हैं........
 उन्हें इस से सीख लेनी चाहिए एक गरीब किसान का बेटा सिर्फ महीने का किराया घर के खेत में उपजी धान का चावल एवं गेहूं का आटा गैस भर आने के लिए एवं लुसेंट किताब खरीदने के लिए रुपए ही मिल सकता है उसके सामने इन सीमित संसाधनों से महीने निकालने की चुनौती पहले बनी रहती है इस दौरान खाना बनाने में कितना कम समय खर्च हो इसका भी ध्यान रखना होता है दाल भात एवं आलू का चोखा एक ही समय में कैसे बनता है यह सिर्फ इनको पता है खाना जल गया हो या सब्जी में नमक कम हो या फिर चावल पका ही ना हो खाते समय सभी का स्वागत है से किया जाता है मानो किसानों की मेहनत को कद्र करने का ठेका इन्हें ही मिला हो मां बाप के दर्द को अपने अपनों मैं सहेजना कोई इनसे सीखे जिस समय जमाने को बाइक आईफोन फिल्म इत्यादि का आने का इंतजार रहता है उस समय इन्हें प्रतियोगिता दर्पण वैकेंसी रिजल्ट आदि का इंतजार रहता है मिलाकर इनका एक ही लक्ष्य रहता है मां-बाप के सपनों को साकार करना और बड़ी सी बड़ी परीक्षाओं को मात देकर अच्छे पोजीशन पर बैठना और अपने सपने को मंजिल तक लेकर जाना ऐसे छात्रों पर सदैव गर्व महसूस होता है जय हिंद🇮🇳🙏

Life, important, Time

जिंदगी में कौन आता है ये इंपॉर्टेंट नहीं है बल्कि ये इंपॉर्टेंट है कि वो आपकी फीलिंग्स कि आपके इमोशंस की कितनी कदर करता है, उसक...